Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

सज्जाद लोन को CM बनाने के बयान से पलटे राज्यपाल, कहा- दिल्ली से नहीं था दबाव

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि दिल्ली सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनवाना चाहती थी. अगर मैं ऐसा करता तो ये बेईमानी होती. इस बयान पर बवाल मचते ही मलिक ने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया है. उन्होंने ऐसी कोई बात ही नहीं की थी. दो दिन पहले ग्वालियर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सत्यपाल मलिक ने कहा था कि केंद्र से सज्जाद लोन को सीएम बनाने के लिए कहा गया था. अगर मैं ऐसा करता तो ये बेईमानी होती . इसके चलते मैंने सरकार ही भंग कर दी. मेरे इस फैसले पर कुछ लोग चिल्लाएंगे तो चिल्लाएं. मेरा फैसला सही है. इस बयान पर बवाल मचा तो अब उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरफ से कोई दबाव या दखल नहीं था. आज वे दो दिन पहले दिए अपने बयान से पलट गए हैं. आज उन्होंने कहा कि दिल्ली से न तो कोई दबाव था और न ही किसी तरह का दखल. आजतक पर बोले- किसी और संदर्भ में बात कही आजतक से बातचीत में मलिक ने कहा कि अगर केंद्र का मुझ पर दबाव होता तो मुझे सज्जाद लोन को सीएम बनाना पड़ता. मुझे तो इशारा तक नहीं किया गया.  केंद्र को इस मामले में मैं 100 में से 110 नंबर दूंगा. आज

हाउस में हार के बाद ट्रंप की वो मुश्किलें जो बढ़ेंगी

अमरीका में मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रतिनिधि सभा यानी कांग्रेस के लोवर चेंबर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स पर कब्ज़ा कर लिया है. अमरीकी कांग्रेस में प्रतिनिधि सभा की कुल 435 सीटों में से 218 के बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी ने 245 के क़रीब सीटें जीती हैं. हालांकि सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा बरकरार है. रिपब्लिकन पार्टी को सीनेट में कुल 100 सीटों में से 51 के बजाए अब 54 सीटें मिल गई हैं. आठ वर्षों के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रतिनिधि सभा में फिर से बहुमत हासिल किया है. डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नेनसी पलोसी, जो अब प्रतिनिधि सभा में स्पीकर का पद भी संभाल सकती हैं, ने कहा कि अब डेमोक्रेट्स ट्रंप प्रशासन पर लगाम लगाएंगे. नेनसी पलोसी का कहना था, "अब डेमोक्रेटिक पार्टी प्रतिनिधि सभा में बहुमत के ज़रिए अमरीकी संविधान के तहत ट्रंप प्रशासन पर सारी क़ानूनी रोक लगाएगी. अब आम लोगों के हित में काम करने के लिए पार्टी काम करेगी. नए क़ानून बनाए जाएंगे और पार्टी स्वास्थ्य, शिक्षा, और अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर काम करेगी." लेक